Difference between Membrane and Mechanical Keyboard : Which One should you buy..?

Difference between Membrane and Mechanical Keyboard : Which One should you buy..?

Short & Sweet Answer


Mechanical keyboard मतलब एक ऐसा keyboard, जिसमे typing experience बढ़िया हो, long term तक आराम से चल सके और Price budget के बाहर हो…!



जिसकी Price budget के अंदर हो, जो typing करते वक्त silent हो और जो हर जगह use होता है - वो Membrane keyboard है।


Difference between Membrane and Mechanical Keyboard


Difference between Membrane and Mechanical Keyboard



यहा पर आपको Membrane & Mechanical Keyboard के बीच क्या फर्क़(Difference) होता है, दोनों में typing experience कैसा होता है, उनके Pros/Cons के बारे मे, और जो भी चीज आपको आपको जानने की जरूरत है, वो बताएंगे।

अगर आप Gamer, Writer, Programmer या एक Normal user भी हो तो आपके लिए कौनसा keyboard, best है वो भी बताएंगे…।

Membrane Keyboard Vs Mechanical Keyboard

Key/Switch

mechanical switch keyboard vs membrane


Membrane & Mechanical Keyboard में सबसे बड़ा फ़र्क़(difference) उनकी Keys/Switch का होता है।

आगे की जानकारी को समझने से पहले, Keycaps और Switch के बारे मे बात करते है..!


What is Keycaps..?

Keyboard में जो हम press करते है - वो keycaps है।

membrane keyboard switches



What is Switch..?

Keyboard में जो keycaps के नीचे(मतलब keyboard के अंदर) जो mechanism होता है - वो Switch है।


mechanical keyboard switch



Technical Difference

Membrane Keyboard में, Keycaps के नीचे rubber-dome Switch use होती है।

जबकि Mechanical Keyboard में 3 types कि Switch use होती है।

  1. Tactile Switch
  2. Clicky(Audible) Switch
  3. Linear Switch

Mechanical Keyboard में, हर Switch के हिसाब से अलग-अलग typing experience मिलता है, जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे..!


Typing Feedback & Sound

mechanical vs membrane keyboard sound


Mechanical keyboard में 3 types कि switch use होने के कारण, हमें हर swich के हिसाब से अलग-अलग feedback मिलता है।

  1. Tactile Feedback :- Tactile Switch use करते वक़्त… हमे Tactile feedback मिलता है, मतलब key press करते वक्त हमारी उंगली(finger) में ऐसा feel होता है कि, key press हुई है।
  2. Audible Feedback :- Clicky Switch use करते वक्त… हमें Tactile और Audible दोनों feedback मिलते है। Audible feedback मतलब जब हम key press करते है तो, key press होने की आवाज़ आती है (मतलब typing करते वक्त “टक-टक” जैसी आवाज आती है।)
  3. Linear Feedback :- Linear Switch use करते वक़्त… हमें किसी भी प्रकार का feedback नहीं मिलता।

Mechanical Keyboard में (Tactile & Audible) feedback मिलने के कारण typing करने में मज़ा आता है।

अगर आप बहुत fast typing या fast gaming करते हो तो आपको Mechanical keyboard पसंद आएगा, क्योंकि इसमें feedback मिलने के कारण.. आपसे fast typing के वक्त कोई भी key "miss" नहीं होगी।

अब बात करें Membrane keyboard की, तो इसमें typing करते वक्त कोई feedback नहीं मिलता।


Is a Mechanical keyboard louder than a Membrane keyboard..?
हाँ, Mechanical keyboard, Membrane keyboard के compare में loud होता है।

अगर आपको typing करते वक़्त loud noise पसंद है, तो आपको Clicky switch वाला Mechanical keyboard पसंद आएगा। पर इसका एक disadvantage भी है...


अगर आप Clicky switch वाला Mechanical keyboard, public place या रात मे use करते हो तो, उसके Audible feedback के कारण आपके आस-पास के लोग(family members) आपसे irritant(angry) होगे। - क्योंकि इसके loud audible feedback के कारण आपके आस-पास के लोगों की नींद खराब हो सकती है ।

आप Tactile और Linear switch वाला भी keyboard use कर सकते हो - क्योंकि यह switches, Clicky switch के compare में silent होती है।

पर सबसे ज्यादा silent Membrane keyboard होता है।



Actuation Point & Pressure


What are Actuation Point..?

Keyboard में keys को computer में "register" करने के लिए, जिस point तक key को press करना पड़ता है - उसी point को Actuation Point कहते है।



What are Actuation force..?

actuation force keyboard


Keyboard में keys को computer में "register" करने के लिए, key को जितने force से press करना पड़ता है - उसी force को Actuation force कहते है।



Mambrane keyboard का actution point, Machnicale keyboard से ज्यादा होता है - मतलब Mambrane keyboard में key को "register" करने के लिए, key को पूरा press करना पड़ता है जबकि Machnicale keyboard में सिर्फ हलकी-सी (आधी) ही press करनी पड़ती है।

अब बात करे Actuation force की…

Membrane keyboard के compare में Mechanical keyboard का actuation force कम होता है। - मतलब Mambrane के compare में Machnicale keyboard की key कम force में "register" हो जाती है।

इन्हीं कारणों से आप - Machnicale keyboard में, Membrane keyboard से ज्यादा fast typing या gaming कर सकते हो।


Typing Experience

Mechanical vs membrane typing

बात करे, Membrane keyboard के typing experience की तो…

आप जानते है कि, Membrane keyboard में typing करते वक़्त कोई (Audible या Tactile) feedback नहीं मिलता - तो typing करते वक़्त कोई typing की अच्छी-खासी feeling नहीं मिलती।

और typing करते वक़्त कोई noise भी नहीं होता, इसलिए आप इसे public place या रात मे आराम से use कर सकते हो।

हमने ऊपर देखा कि इनकी key को register करने के लिए, key पूरी press करनी पड़ती है - key पूरी press करने के कारण, key बार-बार hard surface से टकराती है, इसलिए आप 2-3 घंटे लगातार(continuous) typing करते है तो आपकी उंगली में दर्द हो सकता है..!

अब बात करे Mechanical keyboard के typing experience की तो…

आप जानते है कि, Mechanical keyboard में typing करते वक़्त (Audible और Tactile) feedback मिलाता है - जिसके कारण typing करने में बहुत मजा आता है, मतलब typing कि feeling आ जाती है, और कई लोग इस feedback के कारण ज्यादा देर तक काम कर पाते है।

इनकी keys Membrane के compare में smooth होती है - तो smooth typing experience मिलता है।

हमने ऊपर देखा कि, इनकी key को register करने के लिए पूरी prees नहीं करनी पड़ती, सिर्फ आधी ही press करने पर key "register" हो जाती है - इसलिए लिए आप long time तक आराम से लगातार typing कर सकते हो।

Mechanical keyboard का typing experience Membrane से ज्यादा बेहतर होता है।


Key rollover

membrane and mechanical keyboard ghosting

Key rollover मतलब… जब आप एक साथ 4-5 या उससे ज्यादा keys को press करते हो तो, keyboard सभी keys का इनपुट ले लेता है। (जबकि normal keyboard में ऐसा नहीं होता है, उसमे सिर्फ 1 key का ही इनपुट ले पाता है। )

यह feature fast gaming या typing के लिए बहुत important होता है, क्योंकि हम fast typing & gaming के वक्त बहोत सारी keys एक साथ press करते है। 

ज्यादातर Membrane keyboard में यह feature नहीं होता।  पर कुछ Membrane gaming keyboards में यह feature होता है। पर उनमें सिर्फ gaming में use होने वाली keys का ही key rollover होता है। (लगभग 19 keys)

Mechanical keyboard में सारी keys का, key rollover होता है। इसलिए यह keyboard fast typing & gaming के लिए best है।

Customization

Mechanical keyboard को आप customize कर सकते हो - मतलब आप अपने keyboard की keyscaps को अपने हिसाब से बदल सकते हो और keyboard के अंदर की switches भी बदल सकते हो।

mechanical vs membrane for gaming

पर आपको Mechanical keyboard को customize करने के लिए DIY Skills आनी चाहिए।

Membrane keyboard को आप customize नहीं कर सकते।

अगर आप keyboard को अपने हिसाब से सजाना चाहते हो, तो आप Mechanical keyboard में ऐसा कर सकते हो।

Repairable

mechanical vs membrane keyboard for programming

अगर आपके Mechanical keyboard का कोई पार्ट (जैसे कि key) खराब हो जाए तो आप उस पार्ट(key) को आराम से replace कर सकते हो।

इसके compare में Membrane keyboard का कोई पार्ट खराब हो जाता है तो आपको पूरा keyboard replace करना पड़ता है। (उस पार्ट को आप replace नहीं कर सकते)


Easy to clean

mechanical keyboard vs normal keyboard

Mechanical keyboard की keycaps आप easily निकाल सकते हो - जिससे आप keycaps निकाल कर keyboard को अच्छे से साफ कर सकते हो।

जबकि Membrane की keycaps निकालना मुश्किल होता है और कई Membrane keyboard की keyscaps आप नहीं निकाल सकते - तो आप उसे अच्छे से साफ नहीं कर सकेंगे।

Price

Mechanical keyboard की price Membrane के मुकाबले में बहुत ज्यादा होती है।

Mechanical keyboards की शुरुआत लगभग 3000 रुपए से होती है। और Membrane की शुरुआत 500-800 रुपए होती है ।

और कुछ Membrane keyboard में तो Mechanical keyboards की तरह RGB lighting, Multimedia keys जैसे features भी मिलते है।

Lifespan

membrane vs mechanical keyboard durability

Mechanical keyboard की Lifespan बहुत लंबी होती है (लगभग 10 से 15 साल)

इनकी Keystroke life 30-70 million होती है।

Mechanical keyboard के बारे मे ऐसा कहा जाता है की, इनकी quality समय के साथ-साथ खराब नहीं होती, बल्कि पहले जैसी ही रहती है - मतलब आपको 10 साल पहले जो typing experience मिल रहा था वैसा ही typing experience आपको आज(10 साल बाद) भी मिलेगा।

अब बात करे Membrane keyboard की तो…

इनकी की lifespan Mechanical keyboard के compare में बहुत कम है (लगभग 1-2 साल)

और इनकी Keystroke life 5 million होती है।

Weight

Mechanical keyboard का weight ज्यादा (लगभग 500-1000 gm) होता है

और Membrane का weight कम (लगभग 100-800 gm) होता है।

यदि आप keyboard साथ लेकर travel करते है तो, आपको Mechanical keyboard परेशान कर सकता है और दूसरी तरफ आप Membrane keyboard के साथ travel करते है तो आपको इसके light weight के कारण कोई परेशानी नहीं होगी।


Which One should you buy..?

अगर आप long time तक लगातार gaming, writing, programming करते हो, और आप बहुत fast typing करते हो तो आपको Mechanical keyboard लेना चाहिए - क्योंकि fast typing के वक़्त आपको key rollover का feature मिल जाएगा, जिससे typing के वक्त कोई परेशानी नहीं होगी। और यदि आपको typing के वक़्त (audible और tactile) feedback चाहिए तो आप Mechanical keyboard ले सकते हो।

अगर आप Normal writing, gaming, programming करते हो, और आप average typer हो और आपका budget भी कम है तो आप Membrane keyboard ले सकते हो। यदि आप हमेशा keyboard के साथ travelling करते हो तो आपको Membrane keyboard लेना चाहिए, क्योंकि उसका वज़न भी कम होता है और वो सस्ता होता है - इसलिए आप इसे कहीं पर भूल जाओ तो भी ज्यादा आपको फर्क नहीं पड़ेगा।


अगर मेरी Typing speed कम है, तो भी मैं Mechanical keyboard में Fast typing कर पाऊंगा..?

नहीं, अगर आप average typer हो तो आपको Membrane & Mechanical keyboard के बीच में, typing speed में कोई फर्क नहीं दिखेगा। जितनी speed से आप Membrane में typing करते हो उतनी ही speed से आप Mechanical में typing करोगे।



आशा करता हूँ कि आपको, Membrane Keyboard Vs Mechanical Keyboard का यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको Membrane और Mechanical Keyboard के releted कोई भी question है, तो आप नीचे comments में पूछ सकते है।

Thanks :)

1 comment